[ कूड़े के लगे ढेर ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। मच्छर जनित बीमारियों के चलते डेंगू, चिकनगुनिया वायरस और मलेरिया के रोगी निरंतर बढ़ रहे हैं। बीमारियों से निपटने के लिए सिर्फ दवा ही कारगर नहीं है, साफ-सफाई का माहौल भी रोगों को मात देने के लिए कारगर उपचार है। शासन से साफ-सफाई को विशेष अभियान चलाने के दिशा निर्देश है। लेकिन नगर पंचायत कलीनगर में स्वच्छ भारत मिशन को ठेका दिखाते हुए सड़कों पर कूड़े के ढेर लगाए गए हैं।
नगर पंचायत कलीनगर में स्वच्छ भारत मिशन अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। नगर पंचायत में कूड़े कचरे को सड़कों पर ढेर लगाकर नियमों की अनदेखी करने के अलावा लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया गया है। नगर पंचायत कलीनगर ने मुख्य मार्ग से लेकर जमुनिया रोड पर सैकड़ो कुंतल कूड़े को सड़क पर ही स्टोर कर दिया है। खुलेआम सड़कों पर फेंके जा रहे कूड़े कचरे से उठ रही दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल है।
नगर पंचायत कलीनगर में घरों से गीला- सूखा कूड़ा कचरा उठाने के लिए लाखों रुपए के संसाधन हैं। लेकिन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी की लापरवाही के चलते नगर से उठने वाले कूड़े कचरे को सड़कों पर फेंक कर लाखों रुपए की बर्बादी भी की जा रही है। कूड़ा कचरा उठाने में लगाए गए सफाई कर्मचारी और संसाधनों के बजट पर नजर डालेंगे तो नगर पंचायत प्रतिमाह लाखों रुपए की बर्बादी कर रही है। इतना खर्च करने के बाद भी कूड़े कचरे को नगर से अलग-अलग श्रेणी में उठाकर फिर उसके बाद सड़क पर इकट्ठा डाल रही है। नगर पंचायत से फेंकी गई गंदगी संक्रमित बीमारियों का घर बन सकती है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
बयान – केके सोनकर अधिशासी अधिकारी
नगर पंचायत के पास कूड़ा डलवाने के लिए अपनी कोई जगह है या नहीं इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन सड़क पर कूड़ा फेंकना गलत है। मामले की जानकारी करते हैं।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X