पीलीभीत। शासन से हो रहे तबादलों के बीच जनपद में फेर बदल जारी है और गुरुवार को नवागत जिलाधिकारी ने चार्ज संभाल लिया। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी का बरेली तबादला हो गया है। पूर्व में सिटी मजिस्ट्रेट रहीं महिला अधिकारी को अलीगढ़ से एक बार फिर जिला पीलीभीत भेजकर अपर जिलाधिकारी का चार्ज दिया गया है।
28 जनवरी से लगातार आईएएस, पीसीएस अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। बुधवार को जनपद में पहुंचे फर्रुखाबाद से जिलाधिकारी संजय सिंह ने गुरुवार को कोषागार पहुंचकर चार्ज संभाल लिया। पहले उनके स्थान पर बरेली के आईएएस अधिकारी जोगिंदर सिंह के लिए पीलीभीत का जिलाधिकारी बनाया गया था।
लेकिन 18 घंटे से भी कम समय में शासन स्तर का यह आदेश भू माफिया को रास नहीं आया और राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को रामपुर का डीएम बनाया गया। मगर बुधवार को एक और ऐसा आदेश हो गया जिसके बाद भूमाफियाओं से लेकर राजनीतिक दिग्गज नेताओं की धड़कनें बढ़ गई है।
पूर्व में सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात रहीं रितु पुनिया को अलीगढ़ से हटाकर पीलीभीत में अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। पूर्व में तैनात रितु पुनिया का कार्यकाल जनपद में धमाकेदार रहा है और एक बार फिर पीलीभीत में अपर जिलाधिकारी के रूप में नई पारी शुरू करेंगी। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम सिंह गौतम को जिले से हटाकर बरेली में अपर आयुक्त बनाया गया है।