दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बिलसंडा में तबादला के बाद भी आवास खाली न करने व ब्लॉक परिसर में अवैध रूप से टीन शेड डालकर कब्जा करने के मामले में बीडीओ ने वरिष्ठ सहायक को नोटिस थामते हुए करवाई शुरू की है। विकास खण्ड बिलसंडा में तैनात रह चुके वरिष्ठ सहायक कुलदीप सक्सेना का तबादला करीब 2 वर्ष पहले पूरनपुर हो चुका है। इसके बाद भी कुलदीप सक्सेना ने बिलसंडा के ब्लॉक परिसर के आवास को नहीं छोड़ा। इतना ही नहीं वरिष्ठ सहायक ने ब्लॉक परिसर के अंदर ही अवैध रूप से सरकारी जगह पर एक टीन शेड डालकर कब्जा भी कर रखा है।
ब्लॉक परिसर की जगह पर बना टीन शेड व आवास खाली न करने का मामला
वहीं इससे पहले भी कई बार उक्त वरिष्ठ सहायक का तबादला जनपद के कई अन्य ब्लाकों में हुआ, लेकिन इन्होंने बिलसंडा ब्लॉक परिसर के आवास को खाली करने की जरूरत नहीं समझी, सरकारी आवास पर करीब 20 साल से कब्जा बरकरार है, जिसे खाली कराने की किसी ने हिम्मत नहीं जुटा पाई।
बता दें कि बीडीओ अमित शुक्ला ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए जेई एमआई को जाँच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। जेई एमआई की जाँच रिपोर्ट मिलने के बाद बीडीओ अमित शुक्ला ने वरिष्ठ सहायक कुलदीप सक्सेना को नोटिस देते हुए सात दिन के अन्दर ब्लॉक परिसर का आवास व अवैध रूप से बनाया गया टीन शेड को खाली करने के निर्देश दिए है।