पीलीभीत। एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने लूट की योजना बना रहे एक कुख्यात बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को दस हजार का नगद पुरस्कार दिया है।
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के क्रम में पूरनपुर पुलिस द्वारा रविवार को रात्रि 1:00 बजे पूरनपुर से घुंघचाई रोड पर पुलिस गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान घुंघचाई रोड पर रमपुरा से आगे बंद पड़ी फैक्ट्री के समीप लूट की योजना बनाते एक अभियुक्त को पुलिस घेराबंदी कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया, घेराबंदी के दौरान अभियुक्त बाबर पुत्र जब्बार का निवासी इंदिरा नगर उम्र 45 वर्ष के द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। जिस पर पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई में अभियुक्त बाबर पुत्र जब्बार खान को दाहिने पैर में गोली लग गई।
जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। अभियुक्त बाबर पुत्र जब्बार खान के कब्जे से एक आदत तमंचा 315 बर एक जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस 315 बर बरामद किया गया है।अभियुक्त के दूसरे साथी जावेद पुत्र हनीफ खां निवासी शेरपुर कला को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया अभियुक्त के गिरफ्तारी के संबंध में पूरनपुर थाने पर प्राथमिक की दर्ज की है। अभियुक्त के खिलाफ कई पुराने मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 10000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया है।