दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन ट्रांस शारदा क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया। मूर्तियों का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ शारदा के पवित्र तट पर पहुंचकर किया है। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन हजारा थाना क्षेत्र के ट्रांस शारदा क्षेत्र में दर्जनों स्थान पर दुर्गा माता की मूर्तियों का पंडाल सजा गया था। शारदीय नवरात्र के तहत धूमधाम से एवं विधि विधान से 9 दिन माता की पंडाल में हवन पूजन व भजन कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था। सोमवार को ट्रांस शारदा क्षेत्र के राणाप्रताप नगर सहित अन्य गांव की मूर्तियों का शारदा नदी के पावन तट पर धूमधाम एवं विधि विधान के साथ ग्रामीणों ने किया है।
राणा प्रताप नगर की मूर्ति का विसर्जन राणाप्रताप नगर गांव के समीप ही शारदा नदी के पावन तट पर विसर्जन किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान रमावती के पति पूर्व प्रधान दीनानाथ गौतम, हरीश खंडूजा, सुनील कुमार सिंह, मुन्ना वर्मा, तेज प्रताप सिंह, मनोज मद्धेशिया, अशोक पांडे, लाल बाबू मदेशिया, रोहित शर्मा, अरविंद यादव, जीतन लाल मोदनवाल, बबन प्रसाद, वीर बहादुर, चंदन पांडेय, रवि पांडेय सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।