दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। न्यूरिया नशा मुक्ति को लेकर थाना स्तर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नशे के दुष्परिणाम की जानकारी देकर बर्बाद हो रहे परिवारों को बचाने का अग्रह किया। थाना परिसर में थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता नशा मुक्ति नुक्कड़ नाटक संपन्न हुई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आए हुए राजयोगी ने बारीकी से जीवन को श्रेष्ठ बनाने के लिए उपाय बताये। पूरे स्टाफ और सभी भाई बहनों ने भाग लिया और राजयोग का गहन अनुभूति कराई गई।
मन को शांत कैसे रखें और अपने विचारों को श्रेष्ठ कैसे बनाएं?, उस पर बहुत ही सुंदर नशा मुक्ति नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नशा मुक्त भारत कैसे बनाएं?, इस प्रोग्राम की आयोजक ब्रह्माकुमारीज बी. के रीमा, प्रोग्राम प्रमुख रूप से मे पूर्व चेयरमैन अब्दुल फययूम, शरफुद्दीन नूरी, नईम खान, हरद्वारी लाल, राकेश चंद्र गुप्ता, बंटी गुप्ता, रामू गुप्ता, मुन्ना लाल भारती, आमिश उर्फ रिंकी पोंटिंग, सभासद रिजवान खान व पुलिस स्टॉप के साथ थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह, उप निरीक्षक बालक राम, हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, विपुल कुमार, धर्मेंद्र सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।