पीलीभीत : नगर पंचायत कर्मचारियों को दिलाई संविधान की शपथ 

पीलीभीत। गणतंत्र दिवस का पर्व नगर पंचायत कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चेयरमैन रिहाना बेगम जुल्फिकार अहमद उर्फ गुडडू केके ने झण्डा फहराया और कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई। थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई ने झण्डा फहराया और सीएचसी न्यूरिया पर सीएचसी प्रभारी डाक्टर शिशपाल सिंह गंगवार ने झण्डा फहराया, एके इण्टर कॉलेज पर हाजी मोहम्मद इरफान खान ने झण्डा रोहण किया। राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य सऊद अहमद अंसारी ने झंडा फहराया ।

नगर पंचायत कार्यालय में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर चेयरमैन रिहाना बेगम जुल्फिकार अहमद उर्फ गुडडू केके ने कर्मचारियों को संवैधानिक आदर्शों को जीवन में उतारने, देश की अखंडता और एकता बनाए रखने की शपथ दिलाई। जुल्फिकार अहमद उर्फ गुडडू केके ने कहा कि संविधान में देश के प्रत्येक नागरिकों के लिए मौलिक अधिकार कर्तव्य एवं स्वतंत्रता का भाव उल्लेखित है। इसका सभी को सम्मान के साथ निर्वहन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सत्य, निष्ठा से संविधान में दिए गए मूल कर्तव्य का पालन करने के साथ संवैधानिक आदर्श संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर कराना चाहिए। इसके बाद चेयरमैन पति ने देश की संप्रभुता, अखंडता की रक्षा करते हुए महिलाओं का सम्मान करने के साथ आपसी बंधुता को बढ़ाने की शपथ दिलाई। इस दौरान चेयरमैन पति सभासद जुल्फीकार अहमद उर्फ गुडडू केके, वरिष्ठ लेखाकार दयासागर, लिपिक मोहम्मद यासीन, समस्त सभासद व सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें