दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म हो जाने से पिछड़े वर्ग की राजनीति में उबाल आ गया है और कोर्ट के फैसले को भाजपा की चाल बताई जा रही है। ओबीसी महासभा उत्तर प्रदेश ने विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन देने का ऐलान कर दिया है। पीलीभीत में ओबीसी महासभा के प्रदेश सचिव संतराम विश्वकर्मा ने नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म करने पर तहसील पूरनपुर में धरना प्रदर्शन के बाद ज्ञापन देने का ऐलान किया है।
निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म करने का मामला
वहीं उन्होंने बताया कि ओबीसी महासभा के पदाधिकारी एकत्र होकर स्थानीय नगर निकाय चुनाव में बिना ओबीसी के आरक्षण से हो रहे निर्वाचन पर आज धरना देने के बाद एक लिखित ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपेंगे। संतराम विश्वकर्मा ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में बिना ओबीसी के आरक्षण चुनाव ना कराने की मांग पर पिछड़े एवं शोषित वर्ग की लड़ाई लड़ी जाएगी।