पीलीभीत : विजेता टीम को अधिकारियों ने किया पुरस्कृत

पीलीभीत। गांधी स्टेडियम में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया, प्रतियोगिताओं का उद्घाटन उप जिलाधिकारी सदर व जिला क्रीड़ा अधिकारी ने किया। गुरुवार को प्रतियोगिता में शामिल टीमों के खिलाड़ियों से उप जिलाधिकारी सदर देवेंद्र सिंह एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने परिचय प्राप्त किया। पहला मैच स्टार क्लब व डोरी लाल भीमसेन नगर क्षेत्र के बीच हुआ, ग्रुप के बीच खेला गया। जिसमे पुलिस ने डोरी लाल भीमसेन नगर ने 1-0 से जीत लिया। दूसरा मैच नखासा और पुलिस ग्रुप के बीच खेला गया जिसमें पुलिस ग्रुप में 16-0 से मैच को अपने नाम किया। पहला सेमीफाइनल मैच दयांश और पुलिस बीच खेला गया । जिसमें 5-0 से जीत पुलिस ग्रुप ने जीता , दूसरा मैच डोरी भीमसेन व न्यु स्टार के बीच खेला गया जिसमें 1-0 से डोरी लाल ने जीती फाइनल मैच डोरी लाल व पुलिसग्रुप के बीच खेला गया जिसमें डोरी लाल भीम सेन ने 1-0 से जीत हासिल की रेफरी बिनु, संति, गुरुमेस रहे..टी- टी मे सिंगल मे विजेता शौर्य रहे, उपविजेता अथर्व रहे, डबल मे अर्थव व संस्कार विजेता व उपविजेता रजत व अमन रहे ,, बैडमिंटन मे सिंगल मे विजेता दिव्यांशु व उपविजेता वर्धनराज रहे।

डबल्स मे विजेता ओझस् व दिव्यांशु उपविजेता वर्धनराज व प्रजव्वल रहे। बालिका सिंगल मे विजेता गौरी उपविजेता श्रधा कुमारी रही। क्रिकेट प्रतियोगिता में शुगर फैक्ट्री की टीम 65 रन से विजेता रही । उप विजेता सी एम ओ वेरियर्स रही। विजेता खिलाड़ियों को सीएमओ आलोक कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने पुरस्कार बांटे। रेफरी मनोज गैंगवार रहे, डी. ए न जोशी, त्रिलोक कुमार, कपिल, जगदीश सक्सेना महेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें