पीलीभीत। विगत रविवार और सोमवार को हुई दुर्घटनाओं के बाद अधिकारियों ने हादसों को गंभीरता से लेते हुए एक आवश्यक बैठक बुलाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रणनीति तैयार की है।
जनपद में सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने विगत दिनों हुई हादसों पर रिपोर्ट व आंकड़े बताए। साथ ही दुर्घटनाओं के मुख्य कारण पर प्रकाश डाला। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिनाश पाण्डे ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर चर्चा की और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सुझाव मांगे।
उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण टी पॉइंट पर किए गए अतिक्रमण, मार्गो पर संकेतक न होना, मार्ग पर पर्याप्त रोशनी ना होना, यात्री वाहन पर क्षमता से अधिक सवारियां बैठाना, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठा कर चलना दुर्घटना की बड़ी वजह है। उन्होंने क्षेत्राधिकारी यातायात को निर्देश दिए कि शहर के व्यस्ततम मार्गो पर चिन्हीं और दुकानदारों को जागरूक करें। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी स्कूलों की अलग-अलग कक्षा में बच्चों से प्रतिदिन सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाने के कार्यक्रम आयोजित करें। ई-रिक्शा एवं टेंपो दाहिनी साइड बंद करने के निर्देश दिए ताकि सवारियां चलते ट्रैफिक के बीच में न उतरे।
बैठक के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने छतरी चैराहे का निरीक्षण किया। दुकानदारों, ठेले वालों से अपील करते हुये कहा कि चैराहे किनारे दुकान ना लगाएं और अतिक्रमण पर कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर दीपक चतुर्वेदी, क्षेत्राधिकारी यातायात आदि मौजूद रहे।