पीलीभीत : डीएम के आदेश पर प्रसूता की मौत मामले में शुरू जांच

दैनिक भास्कार ब्यूरो

बिलसंडा-पीलीभीत। सीएचसी में प्रसव के बाद गर्भवती महिला की मौत के आरोप में पीड़ित की शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश पर डिप्टी सीएमओ जांच करने सीएचसी बिलसंडा पहुंचे। उन्होंने शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए और कई बिंदुओं पर गहनता से जांच की है। थाना बिलसंडा क्षेत्र के गाँव रामपुर अमृत के रहने वाले सर्वेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्रवधू कामिनी को 13 दिसंबर को सीएचसी में प्रसव के लिए लाया गया था। विगत 14 दिसंबर को प्रसव के तुरंत बाद उसकी पुत्र वधू कामिनी की मौत हो गई।

पीड़ित ने स्टाफ नर्स संगीता पर दो हजार रुपए लेने और इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है। पूरे मामले की शिकायत पीड़ित सर्वेश कुमार ने जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार से की गई थी। डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ डा0 आलोक कुमार को जांच करके जाँच आख्या देने के निर्देश दिए है।

सीएमओ के आदेश पर डिप्टी सीएमओ डॉ एसके सिंह ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले में की जानकारी ली और पीड़ित के बयान भी दर्ज किये, उन्होंने गहनता से कई बिंदुओं पर जांच की। डिप्टी सीएमओ की जांच से पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि डीएम के आदेश पर मामले की जांच कराई जा रही है। इस प्रकरण में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर जाँच के बाद कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें