पीलीभीत : मनरेगा में काम करते-करते बीत गए एक साल, फिर भी नहीं मिले मजदूरी के रुपए

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में एक साल बीत जाने के बाद भी मनरेगा मजदूरों को मजदूरी के रुपए नहीं मिले, मजदूरों ने ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक पर मजदूरी के रुपए में से 30 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। पूरे मामले की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से की है। पूरनपुर विकास खंड क्षेत्र के गांव खाण्डेपुर निवासी रनवीर ने शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी को दिए शिकायत पत्र में कहा है कि वर्ष 2022 नवंबर दिसंबर में रोजगार सेवक ब मनरेगा मेठ के द्वारा मनरेगा के अंतर्गत 30 दिनों तक सड़क निर्माण में काम किया। लेकिन अभी तक उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ।

कई बार रोजगार सेवक से मजदूरी का भुगतान करने के लिए कहा लेकिन लगातार टाल मटोल कर रहा है। भुगतान करने के बजाय 30 प्रतिशन धनराशि की मांग की जा रही है। कई बार शिकायत की गई। लेकिन गलत निस्तारण कर दिया गया। भुगतान न होने से मजदूरों के सामने आर्थिक संकट बना हुआ है। मजदूरों ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें