
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
न्यूरिया, पीलीभीत। ग्राम पिपरिया अगरू में एक महिला ने पटाखा विक्रेता से पटाखे खरीदे और ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही, इसपर दुकानदार ने अपने भतीजे का मोबाइल नंबर दे दिया। फिर महिला ने पैसे पहुंचने का मैसेज दिखाकर पटाखे लेकर रफूचक्कर हो गई। रूपये न मिलने पर दुकानदार ने महिला के खिलाफ तहरीर दी है।
ग्राम पंचायत पिपरिया अगरू में 12 नवम्बर को दीपावली पर पटाखे विक्रेता प्रताप सिंह पुत्र लाला राम ने अपने गांव में पटाखे की दुकान लगाई थी। दुकान पर एक महिला स्कूटी सवार आई और जिसकी स्कूटी का नम्बर यूपी 26 वाई 8219 था। आरोप हैं कि महिला ने 7700 रूपए के पटाखे खरीदे और ऑनलाइन पेमेंट के लिए नंबर मांगा। पटाखे विक्रेता प्रताप सिंह ने भतीजे का मोबाइल नंबर 9027500188 देकर पेटीएम करने को कहा। लेकिन पटाखे खरीदने वाली महिला फोन पर मैसेज दिखाकर पटाखे लेकर चली गई।
थोड़ी देर बाद उसने अपने भतीजे से पूंछा कि मोबाइल में पैसे आ गए तो उसने कहा कि रूपये नहीं मिले तो पटाखा विक्रेता को ठगी का अहसास हो गया। महिला की तलाश करने लगा, लेकिन महिला ऑनलाइन ठगी कर फरार हो गई। पटाखे बिक्रेता प्रताप सिंह ने थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई को ऑनलाइन ठगी के लिए एक तहरीर देकर कारवाई करने मांग की है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X