दैनिक भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर-पीलीभीत। सड़क पर खेल रहे मासूम बच्चों को अनियंत्रित टेंपो ने टक्कर मार दी, हादसे में मासूम बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्चों के सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी निवासी सर्वेश कुमार का पांच वर्षीय बेटा साहिल बुधवार समय लगभग आठ बजे सड़क किनारे खेल रहा था। पीलीभीत की ओर से अनियंत्रित गति से टेंपो ने मासूम बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ जुट गई और टेंपो चालक को पकड़कर पुलिस को सौप दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो चालक और टेंपो को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है टेंपो मंडी सब्जी लेने जा रहा था। पुलिस ने बालक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बालक के पिता ने बताया कि उनके दो बच्चे थे। जिनमे साहिल बड़ा और बेटी नेहा छोटी है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बयान- जगत सिंह, प्रभारी निरीक्षक पूरनपुर।
एक मासूम बच्चे को टेंपो में टक्कर मार दी थी जिससे बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, टेंपो और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।