पीलीभीत : विकास भवन में अधिकारियों की बेगारी से बंद हो गया पंचायत उद्योग

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पंचायती राज विभाग में कर्मचारियों की कमी के चलते व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही है और ग्राम पंचायतों में उद्योग विभाग से जुड़े कामकाज बंद हो गए हैं। उद्योग निरीक्षक से विकास भवन में बिना किसी अटैचमेंट के कार्य लिया जा रहा है। पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किए गए पंचायत उद्योग के काम पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं उद्योग निरीक्षक को बिना किसी अटैचमेंट के विकास भवन में बेगारी करने के लिए रखा गया है। अमरिया बस स्टैंड पर संचालित पंचायत राज विभाग का कार्यालय धूल फांक रहा है और लाखों रुपए की मशीनें कबाड़ बन चुकी हैं।

उद्योग निरीक्षक से विकास भवन में लिया जा रहा कार्य

इसके बाद अधिकारियों की बेगारी कर रहे उद्योग निरीक्षक भी अपना कार्यभार छोड़कर विकास भवन में डेरा जमाये बैठे हैं। कहने के लिए उद्योग निरीक्षक ग्राम पंचायतों में लघु उद्योग को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने की तैनाती है। मगर बिना किसी आदेश के जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में बैठकर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। फिलहाल उद्योग निरीक्षक संजय प्रकाश सक्सेना विकास भवन में बैठकर बेगारी में अधिकारियों के साथ नज़दीकियां बढ़ाने में प्रयासरत हैं और अमरिया रोड पर बने कार्यालय को एक लिपिक पर छोड़ चुके हैं।

बयान – वाचस्पति झा, डीपीआरओ

उद्योग निरीक्षक का अभी कोई अटैचमेंट नहीं है, लेकिन वह विभागीय कामकाज में सहायक है और शीघ्र ही उनको ऑफिस से अटैच करने का आदेश जारी किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें