दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। ग्राम पंचायत आमखेड़ा विवादों की स्थली बनती जा रही है। पंचायत सहायक की भर्ती में फर्जी नियुक्ति के आरोप लगाकर जिलाधिकारी से शिकायत की गई है। विकासखंड मरौरी की ग्राम पंचायत आमखेड़ा में प्रियंका गौतम नाम की युवती ने पंचायत सहायक की नियुक्ति को फर्जी करार दिया है। आरोप है कि पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान ने फर्जी प्रस्ताव के जरिए पंचायत सहायक की नियुक्ति कर दी। शासन के निर्देशों को अनदेखा करते हुए पंचायत अधिकारियों ने ग्राम पंचायत की वार्ड संख्या 5 से सदस्य चुने गए महेश पाल की पत्नी राधा कुमारी को पंचायत सहायक नियुक्त किया है।
ग्राम पंचायत आमखेड़ा में चयन को लेकर हुई शिकायत
आरोप है कि पंचायत सहायक की नियुक्ति में नियम विरुद्ध तरीके से राधा कुमारी का चयन किया गया। शिकायत करने वाली युवती प्रियंका गौतम का तर्क है कि उसने पंचायत सहायक के लिए आवेदन किया था जिस पर अधिकारियों ने कोई विचार नहीं किया। आरोप हैं कि मनमाने तरीके से ग्राम पंचायत सदस्य की पत्नी का चयन कर लिया है। ग्राम पंचायत में हुए फर्जीवाड़े में कार्रवाई करने की मांग की गई है। जिलाधिकारी कार्यालय से मामले की जांच डीपीआरओ को भेजी गई है।