पीलीभीत : प्रधान पति की गिरफ्तारी को लेकर सीडीओ से मिले पंचायत सचिव

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत टांडा के प्रधान पति का पंचायत सचिव से विवाद हो जाने के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से पंचायत अधिकारी विरोध प्रदर्शन कर रहे है। बुधवार को ग्राम विकास अधिकारी सीडीओ से मिले और मांगे रखी। मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह से मिलने पहुंचे ग्राम पंचायत अधिकारियों के समूह ने आरोप लगाया कि पुलिस दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी से बच रही है।

मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा गया लिखित ज्ञापन

पूरनपुर विकासखंड में विरोध प्रदर्शन के बाद बुधवार को ग्राम पंचायत अधिकारी सामूहिक रूप से मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह से मिले और एक लिखित मांग पत्र देकर आरोपी प्रधान पति धर्मपाल वर्मा उर्फ डीपी वर्मा की गिरफ्तारी को आवाज बुलंद की है। लिखित ज्ञापन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी समन्वय समिति जनपद शाखा पीलीभीत की ओर से दिया गया है।

पूरे मामले में सीडीओ ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विजय कुमार, जिला मंत्री सुधीर कुमार, कार्यकारिणी सदस्य रामकिशोर, जिला महामंत्री अवनीश कुमार और मुकदमे में वादी ग्राम विकास अधिकारी राहुल कनौजिया शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें