दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। ग्राम पंचायत में लगातार हो रही पशुओं की मौत के लिए ग्राम विकास अधिकारी को दोषी ठहराते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई है। पंचायत सचिव के खिलाफ की गई कार्रवाई की पुष्टि करते हुए जिला विकास अधिकारी ने मामले की जांच विकासखंड अधिकारी मारौरी को दी है। ग्राम पंचायत माधोटांडा की गौशाला में आधा दर्जन से अधिक पशुओं की मौत के बाद अधिकारियों की नींद टूट चुकी है और अब पंचायत स्तर पर कार्यवाही शुरू की है। ग्राम पंचायत की गौशाला में करीब 8 पशुओं की मौत के बाद एक कमेटी गठित की गई थी।
जांच समिति की रिपोर्ट के बाद डीडीओ ने की निलंबन की कार्रवाई
वहीं मामले की जांच रिपोर्ट में ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र कुमार को दोषी मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई है। इतना ही नहीं इसके बाद भी पूरे मामले की जांच खंड विकास अधिकारी मरौरी मृदुला को दी गई है। जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह ने गौशाला में हुई पशुओं की मौत के मामले में निलंबन की कार्रवाई की पुष्टि की है।