पीलीभीत: औषधि निरीक्षक की छापेमारी से मेडिकल संचालकों में हड़कंप

घुंघचाई, पीलीभीत। मंगलवार को मेडिकलों पर औषधि निरीक्षक ने छापेमारी की ।औचक निरीक्षण के दौरान मेडिकलों से दवाओ के सैंपल लिए गए व कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। इससे हड़कंप मचा रहा।

थाना घुंघचाई क्षेत्र के दर्जनों गांव में सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल से प्राप्त दिशा निर्देश पर केशवपुर क्षेत्र में अलग अलग कई मेडिकल स्टोरो पर छापामार कार्यवाही की गई। औषधि निरीक्षक नेहा वैश ने अली मेडिकल स्टोर पर औचक कार्यवाही के दौरान प्रतिष्ठान पर दवा व्यवसाय व दवाओ के अभिलेखों, दवाओं के क्रय एवं विक्रय व दवा भन्डारण आदि की जांच की है। दुकान में दवा भंडारण आदि में अनियमितता पाई जाने पर प्रतिष्ठान स्वामी को चेतावनी दी। मौके पर आख्या नियामानुसार प्रपत्र पर अंकित कर सहायक आयुक्त औषधि बरेली  मंडल बरेली  प्रेषित किए गए ।

निरीक्षण के दौरान अन्य दवा प्रतिष्ठान बाबू मेडिकल स्टोर पर औचक कार्यवाही के दौरान प्रतिष्ठान पर दवा व्यवसाय के अभिलेख, दवाओं के क्रय एवं विक्रय व दवा भन्डारण आदि की जांच की । दवा भंडारण आदि में अनियमितता पाई जाने पर प्रतिष्ठान पर उपस्थित प्रतिष्ठान स्वामी को विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी है। निरीक्षण आख्या प्रपत्र पर अंकित कर नियमानुसार सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल को अग्रिम कार्यवाही को भेजी जायेगी।

इंसेट बयान – नेहा वैश औषधि निरीक्षक।

मौके पर चार संदिग्ध औषधियो के नमूने राजकीय प्रयोगशाला को जांच एवं परीक्षण को प्रेषित किये गए। जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें