पीलीभीत : भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चुनाव से पहले बढ़ेगी गश्त , तस्करों की खैर नहीं

पीलीभीत। भारत नेपाल की खुली अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक आवश्यक बैठक की गई। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए अधिकारियों को ठोस रणनीति तैयार करने को कहा गया है। मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक बरेली पी0 सी0 मीना ने पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा व अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम और एसएसबी अधिकारियों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा भारत – नेपाल राष्ट्र पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की, इस दौरान आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में सुरक्षा प्रबन्ध को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।

भारत-नेपाल सीमा के बारे में एसपी अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद की 09 ग्राम पंचायतें नेपाल सीमा से लगी है, तहसील पूरनपुर की 03 व कलीनगर की 06 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। सीमा की कुल लम्बाई 41.47 किलोमीटर आती है। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को दृष्टिगत रखते हुए सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को नियमित गश्त बढ़ाने एवं भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी, खाद तस्करी, वृक्षों के अवैध कटान, अवैध खनन व वन्य जीव और पर्यावरण से जुड़े अपराधों को नियंत्रण करने की प्रभावी कार्रवाई के लिए कहा गया है। बैठक में गहनता से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस व सशस्त्र सीमा बल को समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त टीम बनाकर नियमित निगरानी करने के निर्देश हैं।

बैठक में बार्डर क्षेत्र से लगे थाना प्रभारियों व एसएसबी के अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा गया कि नेपाल सीमा के अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करके समस्याओं का निस्तारण किया जाए और शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बार्डर एरिया पर संयुक्त अभियान व चेकिंग एवं सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाना काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरान मुख्य रूप से डीसी एसएसबी विजेन्द्र कुमार 39 बटालियन पलिया, डीसी एसएसबी अमनदीप सिंह 49 बटालियन पीलीभीत, एडीएम रामसिंह गौतम, एसडीएम पूरनपुर राजेश कुमार शुक्ला, डीईओ संजय कुमार, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी पीलीभीत, क्षेत्राधिकारी पलिया जनपद खीरी, आईबी, एलआईयू, थानाध्यक्ष हजारा व माधोटांडा आदि मौजूद रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक