पीलीभीत : घुंघचाई थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। घुंघचाई में नववर्ष एवं रमजान के पावन पर्व को लेकर बृहस्पतिवार को घुंघचाई थाने पर बैठक आयोजित हुई। पीस कमेटी की बैठक में शांति एवं सौहार्द के बीच लोगों से त्योहार मनाने की अपील की गई। थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिरोही,समस्त स्टाफ व क्षेत्रीय प्रधान व सभी धर्मों के सम्मानित व्यक्तियों को बुलाकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिरोही की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि नव रात्रि व्रत एवं रमजान का पवित्र त्योहार भाईचारे का पर्व है। त्योहार को भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाएं। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि किसी प्रकार की उपद्रव की सूचना मिले तो तत्काल जानकारी उपलब्ध कराएं।

रमजान एवं नव व्रत रात्रि पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में त्योहारों के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की गई। उपद्रवता को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिरोही ने बैठक में उपस्थित लोगों से विधि-व्यवस्था बनाने में मदद के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग देने एवं शरारती तत्वों पर नजर रखने को कहा गया। इस अवसर पर थाना स्टाफ व क्षेत्रीय प्रधान क्षेत्रीय पंचायत सदस्य एवं समस्त धर्मों के लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले