दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर धार्मिक स्थल की बाउन्ड्री निर्माण को लेकर विवाद बढ़ता दिखाई दे रही है। बुधवार को निर्माण कार्य के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध किया, साथ ही जिलाधिकारी को संबोधित एसडीएम को लिखित ज्ञापन भी सौंपा हैं। सती की मठिया पर हो रहे निर्माण कार्य का मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध किया है। आरोप है कि बाउंड्री निर्माण करा रहे लोग अधिक जगह पर निर्माण कराने में जुटे हैं। धार्मिक स्थल पर सैकड़ों बरसों से होली मिलन समारोह का आयोजन होता आया है, इसके बाद धार्मिक स्थल को बाउंड्री बनाकर सुरक्षित रखने के प्रस्ताव पर काम शुरू कराया गया। लेकिन मामला विवादित होते नजर आ रहा है।
प्रशासन पर लगाया मनमानी करने का आरोप, ज्ञापन दिया
आरोप है कुछ लोग निजी स्वार्थ के चलते क्षेत्रीय माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे है। बुधवार को मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग तहसील परिसर में पहुंचे और डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आशुतोष गुप्ता को सौंपा है। विरोध कर रहे लोगों ने मुस्लिम समुदाय के अन्य धार्मिक स्थलों के कार्य को निर्माण कराने की बात कही है। मुस्लिम समुदाय का आरोप है कि अगर सती मठिया का निर्माण हो सकता है तो उन धार्मिक स्थलों का निर्माण शुरू कराया जाये जिसे प्रशासन ने रोका है। मांग पत्र हाफिज नूर अहमद अजहरी के नेतृत्व में दिया गया है।
वहीं उन्होंने कहा कि अगर सती मठिया की बाउंड्री का निर्माण होता है तो मुस्लिम समुदाय के लोग भी अपने- धार्मिक स्थल का निर्माण कराएंगे। अगर इस दौरान किसी भी तरह का माहौल खराब होता है तो जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लेखपाल अनिल चौधरी पर भी भेदभाव का आरोप लगाया है। इस दौरान संजय खां शाहिद, शाकिर कुरैशी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।