दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक बैठक बुलाकर आगामी चुनाव में मतदाता पंजीकरण अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के परिपेक्षय में अर्ह एवं छूटे हुए दिव्यांग, थर्ड जेंडर व युवा मतदाताओं का पंजीकरण कराते हुए उनके नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाने को जनपद स्तर पर गठित कमेटी की बैठक कलेक्टेªट कार्यालय में हुई।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि सहायक निर्वाचन कार्यालय से मतदाता पंजीकरण कैम्पों में पंजीकृत किए गए दिव्यांग, थर्ड जेंडर व युवा मतदाताओं का पंजीकरण कराते हुए उनके नाम मतदाता सूची में शामिल कराया जाए।
इसके साथ ही ऐसे को लोगों को अभियान चलाकर चिन्हित करें और मतदाता सूची में नाम शामिल करने की कार्रवाई को अमल में लाया जाये।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी सतीश कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X