[ कम्बल वितरण के दौरान ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत साइंस के छात्रों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंडित राजेन्द्र प्रसाद स्मारक फार्मेंसी कॉलेज के आयोजन में पहुंचे उप जिलाधिकारी पूरनपुर में विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की जानकारी देकर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके छात्र-छात्राओं को मतदाता फॉर्म 6 भरने को कहा।
इसके साथ ही फार्मेसी कॉलेज में मौजूद मरीजों को उप जिलाधिकारी राजेश कुमार शुक्ला और तहसीलदार हबीब उर रहमान की मौजूदगी में एमडी अमित मिश्रा ने कंबल वितरण किये। मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी।
पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज आफ फार्मेसी के एचडी अमित मिश्रा ने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थी मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनिष्क्षण अभियान में भाग लेंगे और नए मतदाताओं के रूप में फॉर्म भरने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज के ओर से फीस में 500 की छूट दी जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित मिश्रा एमडी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला, तहसीलदार हबीब उर रहमान, प्राचार्य विकास रस्तोगी, अमरेश कुमार आदि शामिल रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X