पीलीभीत। ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन के अंतर्गत बनाए गए सामुदायिक शौचायलयों की दुर्दशा पर जिला पंचायत राज अधिकारी के सख्त तेवर देखकर पुराने शौचायलयों को चमकाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके अलावा सामुदायिक शौचालय की फोटो युक्त जांच आख्या 15 दिसंबर तक भेजने को लेकर ग्राम पंचायत में अभियान तेजी पकड़ रहा है।
जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार की तैनाती के बाद जनपद की 720 ग्राम पंचायत में व्यापक असर देखने को मिला है। उन्होंने 54 से अधिक ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक पुस्तकालय शुरू कराये और ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन के अंतर्गत बनाए गए सामुदायिक शौचायलयों की दुर्दशा पर पंचायत अधिकारियों को आड़े हाथ लिया।
डीपीआरओ के सख्त तेवर को देखकर ग्राम पंचायतों में तस्वीर बदलने लगी, अब ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय की रंगाई-पुताई का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया। इसके साथ ही शासन से सामुदायिक शौचायलयों की फोटो युक्त मूल्यांकन आख्या मांग ली गई। शासन से मिले आदेश ने ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम विकास अधिकारियों की आंखें खोलने का काम किया और देखते ही देखते पंचायत स्तर पर तैनात सचिव सामुदायिक शौचालय की सूरत बदलने में दौड़ पड़े।
जनपद के सातों ब्लॉकों में पुराने सामुदायिक शौचायलयों पर नया रंग रोगन शुरू हो गया। इसमें सबसे खास बात यह है कि जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार की सख्ती से चंद दिनों में बदहाल सामुदायिक शौचालय दुरुस्त हो रहे हैं और वहीं दूसरी ओर शासन के आदेश पर अमल करने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी गंभीर हैं।
इंसेट बयान – सतीश कुमार डीपीआरओ पीलीभीत।
शासन के आदेश पर पूरी तरह से अमल करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं और समय अंदर फोटो युक्त जांच आख्या ना मिलने पर पंचायत सचिव पर कार्रवाई होगी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X