पीलीभीत : कई वार्डों में लगा गंदगी का अंबार, संक्रामक रोग फैलने का खतरा, जिम्मेदार मौन

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

न्यूरिया-पीलीभीत। न्यूरिया नगर पंचायत के कई वार्डों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाने का काम किया गया है। गंदगी के बीच रहने से डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

न्यूरिया कस्बा में कई दिनों से सफाई कर्मचारी नहीं पहुंच रहा है। शिकायतों को कोई सुनने वाला नहीं है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हरिपाल गंगवार को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन उनके पास वक्त नहीं है कि कस्बे की सफाई व्यवस्था को देखें।

महिला चौयरमैन होने के नाते चैयरमैन साहिबा गृहस्थी को छोड़कर बाहर निकलना नहीं चाहती, सवाल यह हैं कि नगर की अव्यवस्थाओं को कौन देखेगा। ईओ की पहली पोस्टिंग बताई जा रही है और चैयरमैन साहिबा भी प्रथम बार नगर पंचायत अध्यक्ष बनी है। अनुभव की कमी के चलते कस्बे के सारे विकास कार्य ठप पड़े है। स्वच्छता अभियान के तहत अगर साफ साफ न की गई तो लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक