पीलीभीत : दुराचार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत । बिलसंडा में गलत नियत से घर में घुसकर दुराचार करने का प्रयास करने वाले पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना क्षेत्र के गाँव रामपुर बसंत निवासी एक युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार की रात को करीब 2 बजे गांव का ही सूरज पुत्र राममूर्ति उसकी पुत्री के कमरे में घुस आया और उसके साथ गलत नियत से जबरदस्ती दुराचार करने का प्रयास करने लगा , जब उसकी पुत्री चीखने चिल्लाने लगी तो घर के परिजन जाग गए।

इस दौरान आरोपी दीवार कूदकर भाग निकला। पुलिस ने परिवार वालों की ओर से दी गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अचल कुमार ने बताया कि अभियुक्त सूरजपाल को गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायालय के लिए चालान कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले