पीलीभीत : दुराचार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत । बिलसंडा में गलत नियत से घर में घुसकर दुराचार करने का प्रयास करने वाले पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना क्षेत्र के गाँव रामपुर बसंत निवासी एक युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार की रात को करीब 2 बजे गांव का ही सूरज पुत्र राममूर्ति उसकी पुत्री के कमरे में घुस आया और उसके साथ गलत नियत से जबरदस्ती दुराचार करने का प्रयास करने लगा , जब उसकी पुत्री चीखने चिल्लाने लगी तो घर के परिजन जाग गए।

इस दौरान आरोपी दीवार कूदकर भाग निकला। पुलिस ने परिवार वालों की ओर से दी गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अचल कुमार ने बताया कि अभियुक्त सूरजपाल को गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायालय के लिए चालान कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक