दैनिक भास्कर ब्यूरो
न्यूरिया-पीलीभीत। ग्राम डंडिया के घर में घुसकर सेंट मारिया इण्टर कॉलेज के टीचर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेज दिया । थाना न्यूरिया में मृतक खूबचन्द वर्मा की पत्नी पूनम राना ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पति की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। पूनम राना ने तहरीर में बताया था कि 1 अक्टूबर को वह किसी काम से पीलीभीत शहर गई हुई थी। पति घर पर अकेले थे, इस दौरान गांव के ही निवासी विनोद और जसवंत कुमार ने पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर डंडे से बेरहमी से पिटाई की। पिटाई से गंभीर चोटें आने से 2 अक्टूबर को उसके पति की मौत हो गई। जब वह घर पहुंची तो पति मृत अवस्था में मिले, विगत 3 अक्टूबर को पति का पोस्टमार्टम कराया गया।
घर में घुसकर की गई थी शिक्षक की हत्या
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर खुलासा हुआ कि सिर में गंभीर चोटें आने से हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों पर घर में घुसकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करते हुए दोनों आरोपी विनोद कुमार और जसवंत कुमार की तलाश शुरू कर दी। हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार शर्मा ने सख्त निर्देश दिए थे।
बतां दें थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान ने बताया हत्या के आरोपी विनोद पुत्र भोले राम और जसवंत पुत्र बिहारी लाल की तलाश में कई जगह दबिश दी गई थी, दबिश के चलते दोनों आरोपियों को जोशी कालोनी तिराहे से आला कत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफतार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान, उप निरीक्षक चोखे सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद इशाक, कांस्टेबल अमित कुमार शामिल है।