पीलीभीत : चोरी के माल के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, फरार अभियुक्तों की तलाश में खाकी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चोरी की तीन बाइक सहित दो लोगों को दबोचा है, लेकिन कार्रवाई के दौरान दो लोग मौके से भाग निकले। पूरनपुर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चोरी की गई बाइकें सहित दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। रिपोर्ट दर्ज कर गुरुवार समय लगभग दो बजे न्यायलय भेजा है। नगर में बीते कई दिनों से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगह से चोरी की गई। तीन बाइकों सहित दो आरोपियों को दबोच लिया।

पुलिस कार्रवाई के दौरान चकमा देकर फरार हुए दो आरोपी

दो आरोपी मौका पाकर मौके से फरार हो गए। पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम आबिद हुसैन निवासी लाइनपार व सादाब निवासी कुरैशियान बताया है। दो आरोपी फरार आरोपियों में रियाज और जानू बताए जा रहे हैं। पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए पकडे गए दोनों आरोपियों को न्यायलय भेज दिया है।

महिला ने पुलिस के खिलाफ मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

महिला ने पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री से शिकायत की है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने बुधवार को मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र मे बताया कि 20 अगस्त की रात उसकी नाबालिग पुत्री को पड़ोसी युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था। घर में रखी 60 हजार की नगदी व सोने चांदी के जेवर भी नाबालिग साथ ले गई थी। कोतवाली पुलिस ने 22 अगस्त को आरोपी युवक सहित तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की। लेकिन हल्का दरोगा विवेचना के नाम पर आरोपीयों से मिल गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। आरोपी समझौते का दबाव बना रहे है। पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट