दियोरिया कलां, पीलीभीत। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर चार बाइक सहित चार आरोपियों को धर दबोचा है, जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग गांव से बाइक चोरी हो रही थी, चोरो का एक गिरोह सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था। यह गिरोह बाईकों की चोरी करके बिक्री करता था। बिक्री न होने पर कबाड़ में कटवाकर पैसे कमाने का धन्धा जोरो पर चल रहा था। पूरे प्रकरण की सूचना पुलिस को दी गई। इसपर वरिष्ठ उपनिरीक्षक सलमान खा ने पुलिस फोर्स के साथ छापामारी करने पहुंच गए।
पुलिस कार्रवाई में चार बाईकों सहित चार चोरों को धर दबोचा गया। जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। बाइक चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपियों में सुनील कुमार पुत्र ओमकार थाना करेली के गांव घुघौरा, शेष दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव खरदहाई निवासी श्रीपाल पुत्र परमेश्वरी दयाल, हिम्मतपुर निवासी देवीराम का पुत्र मेवाराम व आमडन्डा निवासी धनीराम का पुत्र भीमसेन शामिल है।
फरार युवक वीरपाल निवासी खरदहाई गैग का सरगना बताया गया है। यह उत्तराखंड व जनपद बरेली के कस्बा बहेडी से भी बाइक चोरी कर रहे थे। बाइके चोरी करने के बाद यह लोग बाइके जंगल में छिपाकर रखते थे। उसके बाद गांव में बगैर कागजो की बाइक कम कीमतो पर बिक्री कर देते। बिक्री न होने पर कबाड़े में कटवा देते। पकड़े गए चारो को पुलिस ने जेल भेज दिया है। जबकि गैंग के सरगना की तलाश जारी है।