पीलीभीत: छापेमारी अभियान में पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ धर-दबोचा तस्कर

दैनकि भास्कर ब्यूरो

बीसलपुर-पीलीभीत। कोतवाली पुलिस ने चीनी मिल के पास एक होटल से एक शातिर तस्कर के पास एक किलो से अधिक अफीम बरामद की है, पकड़े गए अभियुक्त पर पहले से कई गंभीर धाराओं में मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु के निर्देश पर बीसलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे मादक पदार्थों के विक्रेताओं व तस्करों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत बीती रात प्रभारी निरीक्षक को सूचना मिली कि चीनी मिल के पास एक युवक भारी मात्रा में मादक पदार्थ को बिक्री के लिए ले जाने के लिए लिए बैठा है।

पुलिस कार्रवाई में जेल गया मादक पदार्थ की तस्करी का आरोपी

वह अपने साथी के आने का इंतजार कर रहा है। उन्होंने अपने साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक गुरुदेव सिंह के अलावा पुरुष आरक्षी पंकज कुमार, योगेंद्र कुमार को साथ लेकर किसान सहकारी चीनी मिल के पास पहुंचकर नवाब के होटल पर छापेमारी कर दी। मौके से मोहल्ला ग्यासपुर निवासी अकरम उर्फ सलीम पुत्र ने बहरा को धर दबोचा।

उसकी तलाशी लेने पर उसके पास झोले में रखी 1 किलो 14 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिसके पश्चात पुलिस ने उसको कोतवाली लाकर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। पकड़े गए अभियुक्त पर पहले से ही पशु क्रूरता अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट समेत मादक पदार्थों की तस्करी करने के मुकदमे पंजीकृत हैं। पकड़े गए तस्कर को पुलिस ने जेल रवाना कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट