पीलीभीत : बोर्ड परीक्षा केंद्रों का पुलिस ने किया निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

दियोरिया कलां-पीलीभीत। गुरूवार से शुरू हो रहीं हाईस्कूल इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई है। देर शाम प्रभारी निरीक्षक ने केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। प्रशासन और शासन नकल माफियाओं पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर चुका है। सभी थाना प्रभारी को इस अभियान को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम दियोरिया कोतवाली क्षेत्र में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहला परीक्षा केंद्र कोतवाली से मात्र 50 मीटर की दूरी पर ठाकुर उमरावसिंह इंटर कॉलेज दियोरिया कलां में बनाया गया है, दूसरा परीक्षा केंद्र कोतवाली से लगभग 12 किलोमीटर दूर बीसलपुर मार्ग पर एजीएम इंटर कॉलेज बिहारीपुर हीरा में बना है।

सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर और के केएस का परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसको लेकर दियोरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामसेवक द्वारा ठाकुर उमरावसिंह और एजीएम इंटर कॉलेज बिहारीपुर हीरा का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। साथ ही कालेज प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान यह भी बताया गया कि 200 मीटर परिधि में कोई भी दुकान नहीं खुलेगी, बोर्ड परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शासन से जो भी गाइडलाइन प्राप्त होगी उसका सख्ती से पालन किया जाएगा, उन्होंने बताया कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति बिना अनुमति के कालेज परिसर में परीक्षा के दौरान प्रवेश नहीं करेगा। परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा, आवश्यकता पड़ने पर और पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें