दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। दियोरिया कलां पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित ने थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। थाना दियोरिया कलां क्षेत्र के एक ग्रामीण की पुत्री 9 जून को घर से अचानक गायब हो गई थी। जिसे काफी तलाश करने का प्रयास किया, लेकिल कोई पता नहीं चला। 17 जून को दियोरिया पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। विगत 11 अगस्त को जब उसकी पुत्री रात को घर आई तो उसने बताया कि गांव के ही देवेंद्र राकेश व हरीश अपने एक अन्य साथी के साथ उसे अपहरण कर गाड़ी से हरियाणा किसी अज्ञात स्थान पर लेकर गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती किसी तरह छूटकर घर आई और पिता के साथ दियोरिया कोतवाली जाकर मामले की तहरीर दी।
लेकिन पुलिस किसी भी हालत में अपहरण और गैंगरेप का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। पिता ने आरोप लगाया कि दबंगों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। पुलिस लगातार आरोपियों से पीड़ित के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवाने को कह रही है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
बयान – जवाहर लाल वर्मा, प्रभारी निरीक्षक।
मुझे किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है, अगर लड़की थाने पर कार्रवाई को तहरीर देगी तो रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।