पीलीभीत : अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। एक अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने अब तक मुकदमा लिखने की कार्रवाई नहीं की है। वारदात के दो दिन बीत जाने के बाद भी कार्यवाही न होने पर अधिवक्ताओं में रोष पनप रहा है। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी निरीक्षक को साहब! से मिलने वाले सिग्नल का इंतजार है और उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

थाना कोतवाली शहर के रहने वाले अधिवक्ता शकुश मिश्रा पुत्र नीरज मिश्रा का 12 तारीख को विवाद हो गया था। स्टेडियम रोड पर स्कूटी से मोटरसाइकिल टकराने में कहासनी के बाद जमकर मारपीट हुई। अधिवक्ता शकुश मिश्रा के अनुसार बाइक पर सवार दो लोगों ने उनके साथ रोड पर मारपीट की और गालियां दी। लात घूसों से बुरी तरह पिटाई करने के बाद गर्दन पड़कर जमीन पर गिराकर जान से मारने की कोशिश की गई।

दूसरे व्यक्ति ने भी जमीन पर गिरने के बाद सीने पर लातें मारी। इसके बाद गले में मौजूद सोने की चेन और अंगूठी के साथ पांच हजार रूपये छीन लिये। इतने में मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया तो अधिवक्ता ने कोतवाली सुनगढ़ी पहुंचकर थाना प्रभारी को मामले की तहरीर दी। लेकिन इसके बावजूद 2 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई न होने पर अधिवक्ताओं में रोष पनप रहा है। फिलहाल प्रकरण को लेकर बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी निरीक्षक साहब से मिलने वाले सिग्नल का इंतजार हैं और उसके बाद ही निर्देशन पर कार्रवाई होगी।

बयान – संजीव कुमार शुक्ला थाना प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी-

अधिवक्ता की ओर से तहरीर मिली है और दूसरे पक्ष से भी आईजीआरएस पर शिकायत है। अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है जो आवश्यक निर्देश मिलेंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक