पीलीभीत : अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी

लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। क्षेत्रीय लेखपाल ने अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी कर दी, इस दौरान खनन माफिया मठलोडर छोड़कर ट्रैक्टर से भाग निकले। कार्रवाई में मशीन को पुलिस के सुपुर्द किया गया है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन खुलेआम चल रहा है। डीएम की सख्ती के बावजूद भी खनन माफिया अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे। कई बार तहसील प्रशासन की कार्रवाई में लापरवाही देखने को मिलती है और अवैध खनन को बढ़ावा मिलता है। तहसील क्षेत्र गांव प्रसादपुर में खनन माफिया अवैध तरीके से खनन कर रहे थे।

प्रशासन को भनक लगी तो क्षेत्रीय लेखपाल करिश्मा राठौर और चंदन सक्सेना मौके पर पहुंच गए। खनन माफियाओं में भगदड़ मच गई। इसके चलते खनन माफिया मठलोडर मशीन छोड़ कर भगा निकले। क्षेत्रीय लेखपाल ने गाड़ी से ट्रैक्टर पकड़ने के लिए पीछा किया, लेकिन खनन माफिया महिला लेखपाल को चकमा देकर ट्रैक्टर से भाग निकले। लेखपाल ने मठलोडर मशीन को कब्जे में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दी है। क्षेत्रीय लेखपाल करिश्मा राठौर ने अवैध खनन की रिपोर्ट बनाकर खनन अधिकारी को भेजी है।

इंसेट बयान- ध्रुव नारायण यादव, तहसीलदार

क्षेत्रीय लेखपाल टीम के साथ मौके पर पहुंची थी, जिसमें खनन के दौरान मशीन छोड़कर ट्रैक्टर लेकर फरार होने की बात सामने आई है, लेखपाल को रिपोर्ट बनाकर भेजने के लिए कहा गया। मशीन पुलिस को सुपुर्द कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक