पीलीभीत : शारीरिक शोषण की आशंका पर पुलिस ने दर्ज किया FIR

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर संदिग्ध हालात में लापता हुई किशोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि दस मार्च को उसकी पुत्री अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों के होश उड़ गए। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। व्यक्ति ने पड़ोसी गांव के लोगों पर पुत्री का जबरन अपहरण करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसकी पुत्री का अपहरण कर उसके साथ यौन शोषण किया जा रहा है। साथ ही विरोध करने पर उसको शारीरिक व मानसिक क्षति पहुंचाई जा रही है।

अनहोनी की आशंका जताते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की गई। कोतवाली पुलिस ने गांव पजावा निवासी पूनम, संजीव, शोभा, मुनीश और अजय के खिलाफ अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। एक अन्य मामले में किशोरी को पड़ोसी गांव का युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। काफी तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं चल सका। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई। कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने बताया एक मामले में पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दूसरे मामले की तलाश की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें