पीलीभीत : ग्रामीण की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

[ हत्यारोपी के साथ पुलिस ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बीसलपुर-पीलीभीत। कमरे के अंदर खून से लथपथ मिले ग्रामीण युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है, मृतक के परिजनों ने अज्ञात में रिपोर्ट कराई थी। 10 अक्टूबर की शाम को कमरे में शव मिला था। उसके बाद पुलिस जांच कर रही थी। शुक्रवार को मामले का खुलासा किया है।

दियोरिया कला में 10 अक्टूबर की शाम को गांव रामनगर जगतपुर में कमरे के अंदर खून से लथपथ राजू पुत्र रामबहादुर 27 वर्ष का शव बरामद हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेजा घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

अज्ञात में मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने बारीकी से घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी, तीन सप्ताह में गांव से तमाम संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और घटना के हर बिंदु को लेकर गहनता से जांच की गई। तीन सप्ताह के लंबे अंतराल के बाद पुलिस को घटना का महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा।

जांच करने के बाद प्रभारी निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ला, उपनिरीक्षक सलमान अली, हेड कांस्टेबल शंकर लाल, कांस्टेबल शिवम् बालियान ने रामनगर जगतपुर नहर पुलिया से आरोपी सुनील पुत्र मुनेंद्र निवासी रामनगर जगतपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ला ने बताया कि हत्या का कारण पुरानी रंजिश है, पुरानी रंजिश के चलते पहले दोस्ती की और फिर मौका पाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने पत्थर से हत्या की है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें