पीलीभीत : थाना प्रभारी ने रामलीला मेला का किया शुभारंभ,

[ शुभारंभ के दौरान ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। गजरौला कलां में दुर्गा पूजन के बाद मेले का शुभारंभ किया गया। थाना प्रभारी ने रामलीला मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया है।

गजरौला कलां में रामलीला का शुभारंभ हो गया है। महिला थानाध्यक्ष रूपा बिष्ट ने मेले में पहुंचकर फीता काटा, इसके साथ ही मेले की शुरूआत हो गई है। मेले में दूर-दराज से पहुंचे दुकानदारों ने दुकान सजाकर मेले की शोभा बढ़ाई। थाना प्रभारी रूपा बिष्ट ने मेले का जायजा लिया। मेला अध्यक्ष ने शॉल उड़ाकर थानाध्यक्ष को सम्मानित किया। गजरौला कलां में लगने वाला मेला कई वर्ष पुराना है। भगवान की लीलाओं का मंचन निरंतर होता आया हैं।

उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य रूप से मेला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल, उपाध्यक्ष दयाराम वर्मा, कोषाध्यक्ष आयुष राय, प्रधान पति नेमचंद वर्मा, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र पाल बंटी शर्मा व सैकड़ांे लोग मौजूद रहे। बच्चों ने मेले में लगे खेल तमाशा की दुकानों पर पहुंचकर खरीदारी की। सुरक्षा की दृष्टि से गजरौला थाने की पुलिस फोर्स में मौजूद रही।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें