पूरनपुर-पीलीभीत। मीडिया कर्मी के साथ बदसलूकी के बाद कोतवाली का घेराव किया गया। हंगामा कर रहे लोगों ने कोतवाल को हटाने की मांग की है।
एप्जा संगठन के अनुराग सारथी ने बताया कि सबलू खान ने आधार कार्ड संशोधन के नाम से हो रही अवैध उगाई को लेकर खबर का प्रकाशन किया था। इससे नाराज होकर विशाल शेट्टी निवासी लखनऊ ने खबर प्रकाशित करने को लेकर फोन पर गाली गलौज की। जब कोतवाल से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई तो उसके बाद भी पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की।
काफी समय बीतने के बाद संगठन ने कोतवाली गेट पर पहले तो कोतवाल के खिलाफ नारेबाजी कर कोतवाल हटाने की मांग की। इसके साथ ही पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए कोतवाली परिसर में ही धरने पर बैठ गए। नेशनल हाइवे जाम करने की चेतावनी दी। कोतवाल के खिलाफ कोतवाली में धरना प्रदर्शन चलता रहा। उसके बाद कोतवाल ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित को मुकदमे की कॉपी उपलब्ध कराई। इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
पूर्व में पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए भाकियू ने भी धरना प्रदर्शन कर कोतवाल को हटाने की मांग की थी। तत्कालीन कोतवाल के स्थानांतरण के बाद से चौथी बार पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कोतवाली का घेराव किया गया।
इस दौरान ऑल इंडियन प्रेस एसोसिएशन ऐप्जा संगठन उत्तर प्रदेश चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी, मुकेश पांडे जोनल कोऑर्डिनेटर लखनऊ, बरेली मंडल अध्यक्ष अनुज सक्सेना, सुमित मिश्रा तहसील अध्यक्ष बीसलपुर, जिला अध्यक्ष लखीमपुर खीरी संदीप शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष लखीमपुर खीरी शेर अली खान, पूरनपुर तहसील अध्यक्ष निजाम अली आदि मौजूद रहे।