पीलीभीत: राजनीतिक दबाव में चल रहे थाने, नहीं मिलता न्याय, भाकियू का प्रदर्शन

पूरनपुर, पीलीभीत। राजनीतिक दबाव में चल रहे पुलिस थानों पर फरियादियों को न्याय न मिलने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने प्रदर्शन किया। इसके साथ ही एडीजी को लिखित शिकायत भेजी गई है।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने गुरुवार को एडीजी को संबोधित ज्ञापन तहसील परिसर में पहुंच कर एसडीएम कार्यालय में सौंपा है। भाकियू का आरोप है कि थाना घुंघचाई, सेहरामऊ, माधोटांडा थाना व पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गावों से फरियादियों की शिकायतों को पुलिस नहीं सुनती है और थाने से भगा देती है।

पुलिस थाने पूरी तरह से राजनीतिक अखाड़े बन चुके हैं और पुलिस अधिकारियों से ज्यादा राजनीतिक दबाव में काम कर रहे हैं। पुलिस पक्ष के लोगों से समझौता लेने को लेकर पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाती है। समझौता न लेने पर बराबर से मुकदमा लिखने की चेतावनी देती है।

भाकियू का आरोप है कि पुलिस राजनैतिक दबाव में काम करती है। इसको लेकर भाकियू ने एडीजी बरेली को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा गया है। मामले में जाँच कराकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। शिकायती पत्र में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह ने हस्ताक्षर किए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें