
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पुलिस ने तीन बड़ी घटनाओं का बुधवार को अनावरण करते हुए 6 आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की है। तीनों आपराधिक घटनाएं अक्टूबर माह की है। दो मामले थाना अमरिया क्षेत्र के और एक मर्डर की घटना थाना गजरौला क्षेत्र की शामिल है। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने थाना अमरिया क्षेत्र में मोबाइल और दो हजार रुपए लूट की घटना का बड़ा खुलासा किया। वारदात 23 अक्टूबर की बताई जा रही है, हरिओम पुत्र तेजराम निवासी भौरियाई निवासी थाना न्यूरिया के पास से चार बदमाश मोबाइल के साथ दो हजार रुपए की नगदी लूट कर फरार हो गए थे, लूटे हुए मोबाइल से शातिर अपराधियों ने एक दिन बाद मुख्तार अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी नहरपुर थाना अमरिया को फोन करते हुए 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी।
अमरिया में 15 लाख की फिरौती के साथ उगनपुर में ग्रामीण के मर्डर की गुत्थी सुलझाई
फोन नंबर के आधार पर पीड़ित मुख्तार अली ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर को आधार मानकर जांच शुरू की, पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकार सदर डॉ प्रतीक दहिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने जांच पड़ताल शुरू कर दी, पुलिस की जांच में अपराधियों के चेहरे बेनकाब होते गए और एक के बाद एक अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया। मोबाइल लूट और फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने मोहम्मद सोहिल , मोहम्मद इंतखाब, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद सरताज, विजेंद्र पाल उर्फ छुटवा निवासी थाना अमरिया क्षेत्र को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार करने पर जेल भेजने की कार्रवाई की है। तीसरी घटना थाना गजरौला क्षेत्र के गांव उगनपुर की है।
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर थाना अध्यक्ष रूपा बिष्ट ने ग्रामीण की हत्या का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। सोमवार को घर के पीछे शव मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव और को सिटी अंशु जैन के निर्देशन में थाना पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू हुई तो चौंकाने वाला मामला सामने आया।
पुलिस ने नंदलाल पुत्र हीरालाल की हत्या में आरोपी आकाश उर्फ़ पालू उर्फ पूरनलाल पुत्र नेमचंद निवासी उगनपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चाची मृतक की पत्नी से फोन पर बात करने के विरोध में ग्रामीण नंदलाल की सर में कई डंडे मार कर हत्या की गई। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद कर लिया। हत्या के मामले में खुलासे के बाद आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।