पीलीभीत : मांग को लेकर डाक सेवकों ने शुरू की अनिश्चित कालीन हड़ताल

पीलीभीत। बीसलपुर ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक यूनियन के राष्ट्रीय आवाहन पर डाक सेवकों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की है, उन्होंने मुख्य डाकघर कार्यालय की समक्ष प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक यूनियन के आवाहन पर बीसलपुर विकासखंड, क्षेत्र के सभी डाक सेवक गुरुवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। उन्होंने बाजार में स्थित मुख्य डाकघर कार्यालय के समक्ष एकत्र होकर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया।

प्रदर्शनकारी बाद में धरने पर बैठ गए। धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए संगठन के मंडलीय प्रभारी प्रमोद कुमार गंगवार ने कहा कि डाक सेवक लंबे समय से केंद्र सरकार व विभागीय अधिकारियों की अपेक्षा के शिकार चल रहे हैं।

कर्मचारियों ने 8 घंटे काम, पेंशन सहित सभी नियमित कर्मचारियों की भत्ते व लाभ दिए जाने, डाक सेवकों की शाखाओं पर लैपटॉप प्रिंटर, ब्रॉड गेज, नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराई जाने सहित सात सूत्रीय मांगों का निस्तारण कराये जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में कोषाध्यक्ष गौरव दीक्षित, ऑडिटर कुंवरसेन, अनुराग, अंकित कटियार, रामनरेश, राधे वल्लभ, कुलदीप कुमार, राकेश कुमार सहित दर्जनों डाक सेवक शामिल रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X