पीलीभीत : जनसंख्या नियंत्रणपर कानून बनाने को धरने की तैयारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव ने बैठक में संबोधित करते हुए बताया कि आगामी 11 जुलाई को जनसंख्या नियंत्रण पर जिला मुख्यालयों में धरना शुरू किया जायेगा। संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्वतंत्र देवल ने कहा कि जनसंख्या पर कानून की मांग के समर्थन राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान का समथर्न करेंगे, जिलेभर से 2 लाख लोगों का समर्थन में हस्ताक्षर होने हैं। केन्द्रीय टोली के साथ मैनपुरी से आये प्रदेश सचिव साधू सिंह चौहान ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर पिछले 9 वर्षों से जारी जनसंख्या अभियान के अन्तर्गत देशभर में आयोजित जनसंख्या कानून संकल्प यात्रा के क्रम में आज केन्द्रीय टोली का प्रवास बरेली में ही रहेगा।

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर चलेगा राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान

बैठक के जिला महासचिव अजय शर्मा ने विचार व्यक्त किए, उन्होंने कहा कि आठ-आठ बच्चे पैदा करने की प्रवृति देश में गृहयुद्ध के हालात पैदा करेगी। संगठन के जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने बैठक में बताया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के समर्थन में देश और उत्तर प्रदेश से प्राप्त हस्ताक्षरित पत्रकों को लेकर संगठन के हजारों कार्यकर्ता और जनता के लोग 22 सितंबर को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर कूच करेंगे। साथ ही जनसंख्या पर कानून बनाने की मांग को प्रमुखता से रखा जायेगा। इस दौरान हरिपाल यादव, जगदीश सक्सेना, हिमांशु गंगवार, हरिश ढुलवानी, संजीव सनातनी, अमित गुप्ता, जितेंद्र शर्मा, कुलदीप कल्प, हिमांशु गंगवार, श्रुषिमुनि त्यागी, विष्णु कश्यप् आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें