दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बिलसंडा, पीलीभीत। प्रधानमंत्री आवास आवंटन में किस तरह से धांधली हुई है, इसका अंदाजा लगाना ही मुश्किल है, जिम्मेदारों ने रेवड़ी की तरह आवास आवंटित कर दिए। फिर जांच में चौकाने वाले मामले सामने आ रहे है। इसका खुलासा तब हुआ जब ऑडिट के लिए टीम गाँव पहुँची। पुरानी ईंटो से बने प्रधानमंत्री आवास को देखकर टीम एक दूसरे के मुंह ताकती रही।
ब्लॉक क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत में आवास आवंटन में खूब मनमानी की गई, गाँव पहुँची ऑडिट टीम ने इसका खुलासा किया है। ऑडिट टीम ने खुलसा किया है कि गाँव में आवंटित किए गए प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में पुरानी दीवारों पर ही लिंटर डालकर आवास को पूरा दिखाकर सरकारी धनराधि का बंदरबांट किया गया, यहाँ पर एक दो नहीं कई ऐसे आवास है जिनकी दीवारे पुरानी ही है।
इतना ही नहीं ऑडिट टीम ने कई आवासों में किसी भी लाभार्थी को मौके पर रहता नहीं पाया, आवंटित आवासों में टीम को भूसा भरा मिला, जबकि यहाँ पर ऐसे भी लोग हैं जिनके पास रहने की जगह नहीं है और वह लोग झोपड़ी में गुजरा कर रहें है। गाँव के लोगों ने ऑडिट टीम के सामने प्रधानमंत्री आवास आवंटन में धांधली का आरोप लगाते हुए अवैध वसूली का भी आरोप लगाया है।
बीडीओ अमित शुक्ला ने बताया कि अगर प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में पुरानी दीवारों पर लिंटर डालकर, धनराशि का नियमानुसार गलत इस्तेमाल किया है तो जाँच कराकर करवाई कराई जाएगी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X