पीलीभीत। अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आलोक कुमार ने किशोरियों को माहवारी चक्र के दौरान स्वच्छता की जानकारी दी।
साथ ही सेनेटरी नैपकिन पैड के उपयोग एवं निस्तारीकरण के बारे में बताया। सीएमओ ने समाज में फैली भ्रान्तियों के विषय पर चर्चा की गई।
जनपद के समस्त चिकित्सा इकाइयों पर महावारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. एस.के.सिंह, आर.के.एस.के. जिला सलाहकार अबसार अहमद एवं साथिया केन्द्र काउन्सलर मौजूद रहे।