पीलीभीत। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले भर में कार्यक्रम आयोजित कर सरकारी योजनाओं से लाभांवित करने का सिलसिला जारी है।रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत रुद्रपुर में आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभाग सिंह ने लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य व केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने विकसित भारत यात्रा की शपथ भी दिलाई।
ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश वर्मा ने योजनाओं के बेहतर क्रियावन योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने व योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने और योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए विकसित भारत यात्रा जारी है। कार्यक्रम में वैन के माध्यम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया। इस दौरान कृषि विभाग के द्वारा किसान सम्मन निधि के पात्र किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में कृषि विभाग की तरफ से ड्रोन विधि से खेत में नैनो यूरिया व डीएपी का भी किसानों को डेमों दिखाया गया। ड्रोन की विधि से किए जा रहे खेत में स्प्रे को देखने के लिए काफी संख्या में किसान पहुंचे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरबख्श सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश वर्मा, ग्राम प्रधान लालता प्रसाद, लेखपाल विवेक सिंह, अरुण कुमार कृषि सहायक कपिल विष्ट ड्रोन ऑपरेटर, एएनएम प्रीति, सीएओ रुचि प्रजापति, रोजगार सेवक विजयपाल यादव, नरेंद्र सिंह, रामचंद्र, सिंह, छत्रपाल सिंह, मनजीत सिंह, महेश शर्मा सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।