पीलीभीत। जिलाधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी के दिशा निर्देश में महिलाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। भारतीय न्याय संहिता की थीम पर यह कार्यक्रम 100 दिन तक चलाए जाएंगे।
महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं के विषय में जागरूक किया गया। तृप्ति मिश्रा सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर ने आयोजन में ख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी दी। साथ में 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हो रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने ,अपनी बात खुलकर रखने को प्रेरित किया गया।
वर्तमान समय में बच्चों के विकास को माता-पिता की भूमिका के बारे में चर्चा हुई। साथ ही योजनाओं के लिए पात्र महिलाओं को आवेदन करने की पूरी जानकारी दी गई। केस वर्कर सुषमा पाल ने हेल्पलाइन नंबर 112, 102,108 ,1930, 1098, 181, 1090, की जानकारी दी। इस मौके पर वन स्टाप सेंटर की मैनेजर तृप्ति मिश्रा, केस वर्कर सुषमा पाल, सभासद रत्ना शुक्ला व अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।