पीलीभीत: विद्युत समस्याओं को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन

पूरनपुर, पीलीभीत। बिजली की समस्याओं से परेशान लोगों ने अधिशासी अभियंता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

पूरनपुर नगर के मोहल्ला बमनपुरी वार्ड नंबर 4 निवासी लोगों का आरोप है पिछले एक सप्ताह से रात्रि के समय लगभग दो बजे बिजली काट दी जाती है। जबकि भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। देर-रात मोहल्ले के लोगों ने विद्युत उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर अधिशासी अभियंता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। पुतला दहन का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें