पीलीभीत: बरखेड़ा में नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन

बरखेड़ा, पीलीभीत: नगर पंचायत बरखेड़ा में जल भराव होने से परेशान लोगों ने अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्रवाई के लिए तहसील बीसलपुर एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा है।

नगर पंचायत के वार्ड नंबर दस में जलभराव होने से मोहल्ले के लोगो ने एसडीएम बीसलपुर को दिए शिकायती पत्र मे बताया है कि बाढ़ और बरसात का पानी जमा होने से समस्या बनी हुई है।

जलभराव का निकास नही होने से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गंदे पानी से होकर लोगों को गुजरना पड़ता है। पूर्व में मोहल्ले के लोगो ने नगर पंचायत अध्यक्ष से की। लेकिन बाबजूद इसके चेयरमैन ने दूषित जलभराव का पानी निकलवाने की कोई सुध नही ली।

स्कूल जाने वाले छोटे-बड़े बच्चो की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है और बच्चे स्कूल नही जा पा रहे है। दूषित जलभराव से मच्छरो के साथ संक्रमित गंभीर रोग फैलने का खतरा बना हुआ है।

मोहल्ले के लोगो ने आरोप लगाते हुए बताया ईओ लाल चन्द भारती बरखेड़ा नगर पंचायत नही आते हैं और नगर पंचायत के चेयरमैन और लेखाकार नफीस अहमद अपने मनमर्जी से कार्य कर रहे है। जलभराव की समस्या बनी हुई है। नगर पंचायत की कार्य प्रणाली से मोहल्ले के लोगो ने नाराजगी जताई है। शिकायत करने वालो मे इमरान, अजहरुद्दीन, मुन्ना, अब्दुल महफूज, माईनेर, तनवीर, अशफ़ाक, शेर मौहम्मद, शकील अहमद, इरफान आदि लोग शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें