पूरनपुर,पीलीभीत। लखनऊ- बरेली प्रखंड पर यात्री ट्रेने न चलने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। साथ ही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है।
पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बरेली लखनऊ प्रखंड पर आमान परिवर्तन के बावजूद भी यात्री गाड़ी शुरू नहीं की गई। व्यापारी नेता हंसराज गुलाटी के नेतृत्व में विरोध करते हुए जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि साहब हम बुलेट ट्रेन नहीं सिर्फ यात्री गाड़ियां चलाने की मांग कर रहे हैं। पिछले काफी समय से ज्ञापन देने के बावजूद भी उच्च अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से संज्ञान नहीं लिया। जिसको लेकर व्यापारी, स्कूली छात्र और स्थानीय ग्रामीणों को ट्रेन संचालन न होने की वजह से डग्गामार वाहनों से महंगे किराए पर सफर करने पर मजबूर हैं।
ट्रेनों का संचालन करने शेरपुर रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास बनवाने सहित कई मांगों को लेकर रेल मंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा है। इस दौरान प्रान्तीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी, नगर अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद खां, प्रदेश मंत्री नवीन अग्रवाल , अजय खण्डेलवाल नगर मंत्री, अशोक खण्डेलवाल जिला प्रभारी, दीपक बंसल महा मंत्री युवा सहित कई लोग मौजूद रहे।